सर्वाइकल कैंसर घातक बीमारी है: डॉ. अम्बर खान
Indian 24 Circle News
जौनपुर। नगर के पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित जी एच के अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर को लेकर महिलाओं को जागरूक करने हेतु पैथकाइंड लैब के सहयोग से एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया,जिसमें जिले भर से लगभग 50 महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर संबंधित जांच की गई,और उन्हें निःशुल्क परामर्श दिया गया,इस अवसर पर डॉक्टर अम्बर खान ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि सर्वाइकल कैंसर एक घातक बीमारी है और एक सर्वे के अनुसार हर घंटे लगभग 8 महिलाएं इस घातक बीमारी से अपनी जान गंवा रही हैं।
उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं की बच्चेदानी के मुंह पर होने वाला कैंसर है उन्होंने बताया कि यह इकलौता ऐसा कैंसर है जो नियमित जांच के माध्यम से पता चल सकता है कि भविष्य में महिला को सर्वाइकल कैंसर होने की संभावना है,यह एक वायरस की वजह से होता है जो कि एक कॉमन वायरस है,इसकी रोकथाम के लिए जरूरी है कि अविवाहित महिलाओं का समय पर टीकाकरण कराया जाए।
डॉक्टर अम्बर खान ने कहा कि अगर किसी महिला को पानी जा रहा है,पेट में दर्द है,या फिर बार बार पेशाब में इन्फेक्शन हो रहा है तो ऐसी महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर की जांच करवानी चाहिए ताकि समय रहते इसकी रोकथाम के लिए सही इलाज किया जा सके।

