चाइनीज मांझा के साथ युवक गिरफ्तार, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
Indian 24 Circle News
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चाइनीज मंझा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, और प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मिथिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आज 11 जनवरी 2025 को चाइनीज मंझा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान रोहित पाल उर्फ लाला, निवासी मोहल्ला नईपुरा, थाना जफराबाद, जौनपुर के रूप में हुई है। वर्तमान में वह मोहल्ला नईगंज, थाना कोतवाली, जौनपुर में रह रहा था। पुलिस ने उसके पास से 08 अंटा चाइनीज मंझा बरामद किया।
इस बरामदगी के आधार पर रोहित पाल के खिलाफ मु.अ.सं. 10/2025 धारा 223(2)/293/125 के तहत पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 5/15 में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
**गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:**
1. उ.नि. सुनील यादव, चौकी प्रभारी सरायपोख्ता
2. म.उ.नि. कंचन पांडेय, चौकी प्रभारी शकरमंडी
3. उ.नि. गोविंद मौर्या, चौकी प्रभारी पुरानी बाजार
4. हे.का. परमात्मा सिंह, चौकी पुरानी बाजार
5. का. राजीव नयन द्विवेदी, चौकी सरायपोख्ता
6. का. सौरभ यादव, चौकी सरायपोख्ता
शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्र ने बताया कि चाइनीज मंझा का उपयोग न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यह जानवरों और पक्षियों के लिए भी खतरनाक साबित होता है। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि इस खतरनाक मंझे के उपयोग को पूरी तरह से रोका जा सके।
**- संवाददाता, जौनपुर**

