जौनपुर में पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में निकाला मौन जुलूस
Indian 24 Circle News
जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को पत्रकार कल्याण समिति के बैनर तले जिले के सैकड़ों पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की जघन्य हत्या के खिलाफ एक मौन जुलूस निकाला। इस दौरान पत्रकारों ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की और न्याय की मांग की।
मौन जुलूस के पश्चात पत्रकारों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी दिनेश चंद्र को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। पत्रकारों ने हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की भी मांग उठाई ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके।
ज्ञापन में मृतक पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई। साथ ही, मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की बात भी कही गई।
इस मौके पर जिले के पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मुकेश चंद्राकर की हत्या लोकतंत्र और पत्रकारिता पर हमला है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जुलूस और ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान जिले के वरिष्ठ पत्रकार, युवा पत्रकार, और विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

