दंपति की बरामदगी को लेकर तीसरे दिन भी थाने पर प्रदर्शन Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

दंपति की बरामदगी को लेकर तीसरे दिन भी थाने पर प्रदर्शन

Indian 24 Circle News 


खुटहन (बिशुनपुर): मलूकपुर गांव के एक दंपति की रहस्यमय ढंग से गायब होने के मामले में तीसरे दिन भी ग्रामीणों का आक्रोश शांत नहीं हुआ। बिशुनपुर ग्राम पंचायत के इस गांव में यह दंपति खेत की सिंचाई करने आए थे, लेकिन वे अचानक गायब हो गए। घटना के तीसरे दिन भी उनकी बरामदगी और कार्रवाई की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीण थाने के गेट पर एकजुट हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। 

ग्रामीणों ने लगभग बीस मिनट तक प्रदर्शन किया और दंपति की खोज में तेज़ी लाने की अपील की। प्रदर्शनकारी बार-बार पुलिस से यह सवाल कर रहे थे कि आखिरकार उनके रिश्तेदार कहां हैं। इस दौरान क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजीत सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। उनके आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। 

सीओ अजीत सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दंपति की तलाश की जा रही है। पुलिस ने दंपति के परिजनों के शक और आशंका को गंभीरता से लिया है और इसे जांच का अहम हिस्सा माना है। इस दौरान गोताखोरों की मदद से नहर, कुआं, सेंवई नाला और गोमती नदी में भी तलाश की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दंपति जल्द ही बरामद कर लिए जाएंगे, चाहे वह किसी भी अवस्था में हों।

ग्रामीणों की चिंताओं को देखते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई तेज़ कर दी गई है, और सभी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि यह रहस्यमय घटना सुलझ सके। 



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!