ट्रेन से गिरकर वृद्ध घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
Indian 24 Circle News ( संवाददाता, जौनपुर )
जौनपुर। वाराणसी-फैजाबाद रेलवे प्रखंड स्थित राजा साहब पोखरा के पास एक वृद्ध ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस सेवा ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल व्यक्ति की पहचान बिहार प्रांत के मुजफ्फरपुर जनपद स्थित घाट ताम थाना क्षेत्र के अखाड़ा गांव निवासी पप्पू महतो (55) पुत्र मुनीश्वर महतो के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात वह किसी ट्रेन से गिरकर जौनपुर जंक्शन के पास राजा साहब पोखरा के निकट गंभीर रूप से घायल हो गया।
रात के अंधेरे में दर्द से कराह रहे वृद्ध की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पप्पू महतो मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हो रहे थे और बातचीत करने में असमर्थ दिखे। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन उनके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि उनकी सही जानकारी प्राप्त हो सके।

