कॉलेज के बाहर छात्र को मारी गोली, हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर
Indian 24 Circle News
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के कर्रा स्थित श्री गणेशराय इंटर कॉलेज के बाहर दिनदहाड़े 11वीं कक्षा के छात्र को गोली मारने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हमले के बाद आरोपी फरार हो गया, जबकि गंभीर रूप से घायल छात्र को प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
चंदवक थाना क्षेत्र के बोड़सर खुर्द गांव निवासी 17 वर्षीय आदर्श कुमार सिंह, जो 11वीं कक्षा में कॉमर्स का छात्र है, कॉलेज में अपनी छमाही परीक्षा का आखिरी पेपर देकर बाहर निकला था। जैसे ही वह सड़क पार करने लगा, तभी अचानक एक अज्ञात युवक ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली सीधे आदर्श के गले के दाहिनी तरफ जा लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा।
घटना के बाद कॉलेज के अंदर अफरा-तफरी मच गई। कॉलेज के विज्ञान विभाग के शिक्षक विनय कुमार सिंह और हिंदी विभाग के शिक्षक पंकज सिंह, जो कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी पर थे, तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल छात्र को अपनी कार से सीएचसी डोभी पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने आदर्श की हालत गंभीर बताते हुए उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
चिकित्सा अधीक्षक जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि गोली अभी भी आदर्श के गले में फंसी हुई है, जिससे उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं
थानाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने बताया कि घायल छात्र का इलाज ट्रामा सेंटर में जारी है और उसकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही आदर्श के परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता और परिजन बदहवास स्थिति में अस्पताल पहुंचे और बच्चे की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। स्थानीय लोगों में भी घटना को लेकर आक्रोश है और सभी आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर इस घटना का खुलासा किया जाएगा।


