थाना कोतवाली पुलिस ने चाइनीज मंझा के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
जौनपुर, 09 जनवरी 2025:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चाइनीज मंझा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक अभियुक्ता को 15 अंटा प्रतिबंधित चाइनीज मंझा के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्ता मन्नी देवी (उम्र 45 वर्ष), पत्नी दिनेश गुप्ता, निवासी गुर्जीखानी, थाना कोतवाली जौनपुर है। पुलिस ने अभियुक्ता के खिलाफ मु0 अ0 स0 09/2025 धारा 223(2)/293/125 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्ता के पास से 15 अंटा चाइनीज मंझा बरामद हुआ, जो पर्यावरण और लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता था। चाइनीज मंझा के उपयोग पर प्रतिबंध के बावजूद इसका अवैध तरीके से व्यापार और इस्तेमाल किया जा रहा है।
गिरफ्तारी टीम:
1. म0 उ0 नि0 कंचन पाण्डेय (चौकी प्रभारी, शकरमंडी, थाना कोतवाली जौनपुर)
2. हे0 का0 सुभाष यादव (चौकी शकरमंडी, थाना कोतवाली जौनपुर)
3. का0 आनंद वर्मा (चौकी शकरमंडी, थाना कोतवाली जौनपुर)
4. म0 का0 सोनी पासवान (चौकी शकरमंडी, थाना कोतवाली जौनपुर)
पुलिस टीम ने सतर्कता और कुशल कार्यशैली से इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया। पुलिस ने जनता से अपील की है कि चाइनीज मंझा के उपयोग, बिक्री, और भंडारण की जानकारी मिलने पर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि चाइनीज मंझा पर्यावरण के लिए बेहद हानिकारक है और इसके इस्तेमाल से मानव और पक्षियों को गंभीर चोटें लग सकती हैं। इस अभियान के तहत चाइनीज मंझा की बिक्री और भंडारण पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।

