तेज़ रफ्तार बस ने ली दो युवकों की जान, एक गंभीर रूप से घायल
Indian 24 Circle News
( जौनपुर ब्यूरो रिपोर्ट ) जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ के पास हाइवे पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। वाराणसी की ओर जा रही एक तेज़ रफ्तार बस (यूपी43 टी7228) ने बाइक (यूपी72 बीआर1511) को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा कुल्हनामऊ हाइवे पर हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल के सामने हुआ। बाइक पर सवार रिषभ उपाध्याय (25), अनुराग उपाध्याय (28) और निन्हू (23) अपनी बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बस में फंस गई और तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तीनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने रिषभ उपाध्याय और अनुराग उपाध्याय को मृत घोषित कर दिया। वहीं, निन्हू को गंभीर चोटें आई हैं और उसे प्राथमिक उपचार के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक रिषभ उपाध्याय और अनुराग उपाध्याय जौनपुर के करौंदा अमरगढ़ गांव के निवासी थे। घटना की सूचना मिलने पर उनके परिवार में मातम छा गया है।
पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है, और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों ने हाइवे पर तेज़ रफ्तार वाहनों के कारण बढ़ रहे हादसों पर चिंता व्यक्त की है और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।
( रिपोर्ट: जौनपुर से संवाददाता )

