ट्रक की चपेट में बाइक सवार तीन की दर्दनाक मौत
Indian 24 Circle News
मृतकों की पहचान अरुण (32 वर्ष), आरती (18 वर्ष), और बबीता (12 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अरुण मीरपुर लाइन बाजार से अपनी मौसी के घर जा रहे थे। उनके साथ आरती और बबीता भी बाइक पर सवार थीं। जैसे ही वे अकबर आदमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस भयानक दुर्घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।
इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है।

