प्रेस क्लब अध्यक्ष शंभू सिंह सोलंकी बने जिला शांति समिति के सदस्य
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जिले में पत्रकारिता जगत को एक और सम्मान प्राप्त हुआ है। जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शंभू सिंह सोलंकी को जिलाधिकारी द्वारा जिला शांति समिति (पीस कमेटी) का सदस्य नामित किया गया है। यह नामांकन जिले के समर्पित पत्रकारों और प्रेस क्लब की प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला है।
श्री सिंह के इस मनोनयन पर प्रेस क्लब के सदस्यों और पदाधिकारियों में उत्साह और गर्व की भावना देखने को मिली। जौनपुर प्रेस क्लब के महामंत्री आशीष पांडेय, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ पदाधिकारी सादिक, अजय प्रताप पाल, आसिफ, अवधेश तिवारी खान, रुद्र प्रताप सिंह (वरिष्ठ पत्रकार, हिंदुस्तान समाचार पत्र), जिला उपाध्यक्ष कुंवर दीपक सिंह (रिपोर्टर, न्यूज नेशन/न्यूज स्टेट), दिवाकर दुबे, अजय सिंह (रिपोर्टर, इंडिया न्यूज टीवी चैनल), जिला मंत्री श्रमित उपाध्याय (सोनू), और सरस सिंह सहित सभी पदाधिकारियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी।
शंभू सिंह सोलंकी ने कहा कि यह उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है। उन्होंने विश्वास जताया कि वे जिला शांति समिति के सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे और जिले में शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के सभी तहसील इकाइयों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एकजुट होकर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जौनपुर में पत्रकारिता के क्षेत्र में यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि मीडिया न केवल सूचना का माध्यम है, बल्कि समाज के प्रति अपने दायित्वों को निभाने में भी अग्रणी भूमिका निभाता है।

