मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने 12 घंटे में दो गुमशुदा किशोरों को सकुशल किया बरामद, परिजनों ने जताया आभार
Indian 24 Circle News
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। थाना क्षेत्र के दो गुमशुदा किशोरों को मात्र 12 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
थाना मुंगराबादशाहपुर के मझगावा गांव निवासी दो किशोर, सुजीत कुमार पटेल (पुत्र विजय कुमार पटेल) और रौनक पटेल (पुत्र राजेंद्र कुमार पटेल), 24 जनवरी 2025 को अचानक लापता हो गए थे। गुमशुदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तलाश शुरू की।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूझबूझ और तत्परता से कार्य किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 25 जनवरी 2025 को मछलीशहर कस्बे के सुजानगंज तिराहे से कुछ आगे जौनपुर रोड पर दोनों किशोरों को सकुशल बरामद कर लिया।
परिजनों ने जताया पुलिस का आभार:
किशोरों को सकुशल पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया।
गुमशुदा किशोरों को बरामद करने वाली पुलिस टीम में निम्न अधिकारी और जवान शामिल रहे:
1. प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा
2. व0उ0नि0 अरविंद यादव
3. उ0नि0 ज्योति प्रकाश चौबे
4. हे0का0 कपिल कुमार
5. का0 संदीप यादव
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने न केवल परिजनों का विश्वास जीता, बल्कि समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता को भी सिद्ध किया।

