आज का प्रहरी" द्वारा राष्ट्रीय गौरव सम्मान समारोह का आयोजन

Indian 24 circle news
By -
0

"आज का प्रहरी" द्वारा राष्ट्रीय गौरव सम्मान समारोह का आयोजन

Indian 24 Circle News 

विगत दिनों "आज का प्रहरी" द्वारा आयोजित राष्ट्रीय गौरव सम्मान समारोह, कॉस्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, रफ़ी मार्ग, नई दिल्ली में बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में देशभर से प्रमुख शख्सियतों, सरकारी अधिकारियों और समाज के अन्य प्रमुख व्यक्तित्वों ने भाग लिया। यह समारोह "आज का प्रहरी" की ओर से उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित व्यक्तित्वों को मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण कदम था, जो विभिन्न क्षेत्रों में अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित हुए। समारोह में मुख्य अतिथि श्री श्रीपद येस्सो नाइक जी, राज्य मंत्री, केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और श्री राज भूषण चौधरी जी, राज्य मंत्री, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार ने अपने आशीर्वाद से इस कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। विशिष्ट अतिथियों में श्री चिंतामणि महाराज जी, सदस्य लोकसभा; श्री बीपी सरोज जी, पूर्व लोकसभा सांसद और श्री अनिल जैन जी, चेयरमैन, शौर्य ग्रुप ने अपने प्रेरक वक्तव्यों से समाज के हर वर्ग को प्रेरित किया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से सम्मानित व्यक्तित्वों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सराहा गया और उन्हें राष्ट्रीय गौरव सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर 11 व्यक्तियों को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया, जिसमें एक 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड', एक 'प्रहरी अवार्ड', और 16 'स्पेशल अचीवमेंट अवार्ड्स' प्रदान किए गए। यह पुरस्कार उन लोगों को दिए गए, जिन्होंने समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया और इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए चयनित किए गए।

समारोह में विशिष्ट अतिथियों सर्व श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह जी (जिला सूचना अधिकारी - ग़ाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश); श्री स्वतंत्र कुमार सिंह जी, सहायक पुलिस आयुक्त, गाज़ियाबाद पुलिस कमिश्नरेट, उत्तर प्रदेश; श्री जितेंद्र कुमार तिवारी जी, अध्यक्ष, (इंडियन फार्मर्स फ़र्टिलाइज़र कोऑपरेटिव लिमिटेड); श्री सिबा प्रसाद मोहन्ती जी, प्रबन्ध निदेशक, हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड; श्री दुर्गा शंकर मिश्रा जी, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार; श्री पुनीत कुमार गोयल जी, मुख्य सचिव, गोवा सरकार; श्री अवधेश पाठक जी, समाजसेवी; और डॉ. बिपिन कुमार जी, महासचिव-विश्व हिन्दी परिषद ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

इस कार्यक्रम में आज का प्रहरी के संस्थापक श्री संतोष दूबे जी के साथ आज का प्रहरी परिवार के डॉ. गोपाल जी (संरक्षक), डॉ. आमोद शर्मा जी (संरक्षक), श्री डीपी मिश्रा जी (संयोजक), श्री सुरेंद्र रैना जी (इवेंट चेयरमैन), श्री विनय कुमार जी (प्रबंध संपादक), श्रीमती सुचित्रा श्री जी (बिजनेस संपादक), श्री सुशांत अग्रवाल जी (संयुक्त संपादक), श्री अरविंद माहेश्वरी जी (बिजनेस ब्यूरो चीफ), सुश्री वैष्णवी परमार जी (प्रमुख, हेड एचआर प्रशासन एवं मानव संसाधन), श्री पंकज दत्त जी (बिजनेस सलाहकार), और श्री अजय दूबे जी (ग्राफिक्स एवं प्रिंटिंग सलाहकार) ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!