गुरु गोविंद सिंह के परिवार की शहादत को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन

Indian 24 circle news
By -
0

गुरु गोविंद सिंह के परिवार की शहादत को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन

Indian 24 Circle News 

जौनपुर। जिले की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति एवं निफा जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में गुरु गोविंद सिंह के पूरे परिवार की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु 29 दिसंबर को जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश निफा संरक्षक डॉ. अंजू सिंह ने बताया कि निफा अपने सिल्वर जुबली वर्ष को मना रहा है। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के परिवार की शहादत को याद करते हुए सभी स्वस्थ नागरिकों से रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने बताया कि 18 से 62 वर्ष की आयु के स्वस्थ व्यक्ति जिनका वजन 50 किलो से अधिक है, वे रक्तदान कर सकते हैं।  

मुख्य अतिथि इंद्रनंदन सिंह ने गुरु गोविंद सिंह के परिवार की गौरव गाथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में रक्तदान के प्रति जागरूकता और प्रेरणा की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने संस्था के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति ने रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है और निरंतर इस दिशा में सक्रिय है।  

शिविर में करीब 25 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया, जिनमें से 15 लोगों ने रक्तदान किया। इसमें लड़कियों की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही, हालांकि कुछ लड़कियां वजन कम या हीमोग्लोबिन की कमी के कारण रक्तदान नहीं कर सकीं।  

रक्तदाताओं में मुख्य रूप से ये लोग शामिल रहे

सूरज मौर्य, सावन मौर्य, सोनम सिंह, हिमांशु नंदन, चंदन तिवारी, अनिल कुमार सरोज, रेहान खान आदि।  

इस अवसर पर ब्लड बैंक के डॉ. अर्पित सिंह, आलोक मणि त्रिपाठी, चंद्रप्रकाश सिंह, शालिनी मौर्य, अमित निगम, निफा जौनपुर के जिला सचिव अमित सिंह, सौरभ सिंह विक्की, डॉ. अनिल निषाद, अमित प्रकाश सिंह, अभिषेक विश्वकर्मा, रवि, मनोज सेठ, तथा संस्था की ओर से नेहा सिंह, सौम्या सिंह, मंजू सिंह, तनु सिंह कंचन और सद्दाम सहित कई लोग उपस्थित रहे।  

कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। संस्था की इस पहल को सभी ने सराहा और युवाओं से रक्तदान के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!