बक्शा थाना समाधान दिवस में आए 5 मामले, 2 का निस्तारण
Indian 24 Circle News
जौनपुर। बक्शा थाना परिसर में 10 जनवरी, शनिवार को संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल पांच मामले सामने आए, जिनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष तीन राजस्व संबंधी मामले लंबित रह गए।
समाधान दिवस की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने की। इस अवसर पर कानूनगो अशोक द्विवेदी, कानूनगो रमेशचंद्र और हल्का लेखपाल सहित अन्य राजस्वकर्मी उपस्थित रहे।
प्रस्तुत किए गए तीन राजस्व संबंधी मामले जमीन विवाद से जुड़े थे। इन मामलों को संबंधित गांवों के राजस्व कर्मियों को आगे की कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया है। मौके पर मौजूद कानूनगो और लेखपालों ने इन मामलों के निस्तारण का प्रयास किया, लेकिन वे इन्हें सुलझा नहीं पाए।
थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने एक आपसी झगड़े और एक जमीनी विवाद से संबंधित दो मामलों को सफलतापूर्वक सुलझाया। इससे फरियादियों को तत्काल राहत मिली।

