खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने और समाजसेवा में अहम भूमिका निभाने पर सूरज रोहिल्ला को दिल्ली में किया गया मोस्ट इन्फ्लूएंशियल अवार्ड से सम्मानित
Indian 24 Circle News
जींद। ब्रिक्स फिटनेस एंड डांस एकेडमी के सफलता के सात वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 7 दिसंबर, दिन रविवार को एमडी प्रोडक्शन द्वारा पश्चिम विहार वेस्ट, दिल्ली में भव्य सम्मान समारोह और टैलेंट हंट शो का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें जींद जिले के बॉक्सिंग खिलाड़ी सूरज रोहिल्ला को खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने और समाजसेवा में अहम भूमिका निभाने पर मोस्ट इन्फ्लूएंशियल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सूरज रोहिल्ला ने आए हुए मेहमानों को खेलों के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए उनसे अपने बच्चों पर भरोसा करने और खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। सूरज ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, मुझे पहले भी काफी अवॉर्ड और सम्मान मिले हैं, मुझे मिलने वाला हर एक सम्मान और अवॉर्ड मुझे निरंतर आगे बढ़ने को प्रेरित करता है।
आयोजक मिली गुप्ता ढिंगरा ने बताया कि कार्यक्रम आयोजित करवाने का हमारा मुख्य उद्देश्य, ऐसे लोगों को प्लेटफॉर्म देना है जो किसी भी कारणवश अपनी कला का प्रदर्शन दिखाने में असमर्थ हैं। हमारा उद्देश्य ऐसे लोगों को आगे लाकर सम्मान देना और उनकी प्रतिभा को निखारना है जिनकी प्रतिभा छिपी हुई है।

