उमानाथ हायर सेकेंडरी स्कूल में हुआ भव्य नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम, छात्रों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
Indian 24 Circle News
जौनपुर। उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल, महरूपुर में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इक्कीसवीं सदी के आधुनिक भारत में बदलती जीवनशैली और समाज में बढ़ती चुनौतियों के प्रति लोगों को जागरूक करना रहा।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों ने यह संदेश दिया कि भले ही हम आधुनिकता की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहे हों, लेकिन अपने जीवन में कई महत्वपूर्ण मूल्यों और आदतों को पीछे छोड़ते जा रहे हैं। बच्चों ने समाज के वर्तमान मुद्दों को अपनी अभिनय कला के माध्यम से बेहद प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में कक्षा 9 के सौम्या और भाग्या ग्रुप, कक्षा 10 के ध्रुवी और वत्सला ग्रुप, कक्षा 11 की अदिति और इशिका ग्रुप तथा कक्षा 12 की स्नेहा और आस्था ग्रुप ने अपने-अपने नाट्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को प्रभावित किया और जागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक इं० शिवेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. ब्रूनो डोमिनिक नजारेथ तथा उपप्रधानाचार्य श्री कृष्णा यादव उपस्थित रहे और छात्रों को प्रोत्साहित करते रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य संयोजिका सुश्री अनुमेहा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके साथ ही सभी शिक्षकों का सहयोग कार्यक्रम की सफलता में सराहनीय रहा।
विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को विद्यार्थियों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देने वाला महत्वपूर्ण कदम बताया।

