कोडीन कफ सिरप प्रकरण: सभी माफिया होंगे जेल भेजे, डिप्टी सीएम की कड़ी चेतावनी
Indian 24 Circle News
जौनपुर। प्रदेश में कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप और अवैध नारकोटिक कारोबार को लेकर मचे सियासी भूचाल के बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को जौनपुर में बड़ा बयान दिया। खेलकूद एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस काले कारोबार में शामिल एक भी सफेदपोश माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा, सभी जेल जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने मामले की गहराई से जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) गठित कर दी है। यह टीम न केवल जौनपुर बल्कि पूरे पूर्वांचल और प्रदेश के अन्य जिलों में फैले नेटवर्क पर निगरानी रख रही है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि विभिन्न राज्यों में बच्चों और युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने वाले इन ‘नशे के सौदागरों’ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। “देश की किसी भी जांच एजेंसी के रडार से कोई भी माफिया बच नहीं पाएगा,” उन्होंने सख्त स्वर में कहा।
उन्होंने ड्रग विभाग की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जौनपुर और वाराणसी समेत कई जिलों में विभाग ने अत्यंत प्रभावी और गोपनीय तरीके से काम किया है, जिसके परिणामस्वरूप कई महत्वपूर्ण सुराग और बड़े नाम एजेंसियों की पकड़ में आए हैं।
प्रेस वार्ता में उन्होंने वाराणसी के पिता–पुत्र शुभम जायसवाल और भोला जायसवाल, अमित सिंह उर्फ टाटा, एसटीएफ के बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह, सहारनपुर और मेरठ से जुड़े माफियाओं सहित कई अन्य राजदारों का नाम लेते हुए कहा कि सभी जांच एजेंसियों की निगरानी में हैं।
सरकार के अनुसार, इस अवैध धंधे में शामिल लोगों ने करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति खड़ी की है। अब इन सभी पर कानून का शिकंजा कसना तय माना जा रहा है।
डिप्टी सीएम ने आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और आगामी दिनों में और भी बड़े खुलासे व कार्रवाई देखने को मिलेंगे।

