भाजपा के वोट चोरी कै खिलाफ कांग्रेस का हर कार्यकर्ता रहे तैयार - डा प्रमोद कुमार सिंह
Indian 24 Circle News

जौनपुर - दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की तरफ से वोट चोरी के खिलाफ चौदह दिसम्बर को होने वाली रैली की तैयारी के लिए जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन जौनपुर जिलाध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कांग्रेसियों ने वोट चोरी के खिलाफ हुंकार भरी। राजीव भवन पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जननायक श्री राहुल गांधी जी जनता के मताधिकार की रक्षा और भाजपा तथा चुनाव आयोग की मिली भगत से की जा रही वोट चोरी के खिलाफ चौदह दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली विशाल महारैली में जौनपुर का प्रत्येक कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुंचे। प्रमोद सिंह ने कहा कि यह समय घर बैठने का नहीं है, कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इमानदारी से अपने बूथ पर डटा रहे, एसआईआर पर मतदाताओं का पूरा सहयोग करें, जिसमें भाजपा के गलत मंसूबे सफल न होने पाये और लोकतंत्र का चीर हरण करने वाले भाजपा और चुनाव आयोग को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। डा. प्रमोद सिंह ने कहा संगठन सृजन अभियान में सर बूथ पर पार्टी का संगठन मजबूत रहना चाहिए। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरिफ खान ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली में वोट चोरी के खिलाफ राहुल गांधी जी की रैली को सफल बनाने के लिए जौनपुर से सैकड़ों की संख्यां में लोग चले। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवराज पांडेय, अरुण शुक्ला, लाल प्रकाश पाल,अनिल सोनकर,डा. दिवाकर मौर्या, सभासद शहनवाज मंजूर,इरशाद खान, संदीप निषाद, कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रवेश निषाद,रमेश चंद्र पाल,आरिफ सलमानी, इकबाल हुसैन, मुहम्मद ताहिर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।