चाइनीज मांझे की चपेट में आने से प्राइवेट शिक्षक की मौत
Indian 24 Circle News
जौनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज पर आज बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 8:00 बजे संदीप तिवारी उम्र 40 साल पुत्र विष्णु दत्त तिवारी निवासी उमरपुर हरिबंधनपुर अपनी बेटी मन्नत को जो की कक्षा 2 की छात्रा है बाइक से सेंट पैट्रिक स्कूल छोड़कर घर वापिस जा रहे थे कि जैसे ही वह शास्त्री ब्रिज पर पहुंचे एक चाइनीज मंझे की चपेट में आ गए जहां पर उनकी गर्दन बुरी तरह से कट गई स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा उन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई उनके मृत्यु की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है चाइनीज मांझा बंद होने के बाद भी आज भी खुलेआम धड़ले से बिक रहा है जिससे लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है अब देखते हैं प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करती है कोतवाली ने पुलिस शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस में रखवा दिया है उनकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है।
अब मकर संक्रांति नजदीक है और लोग पतंग उड़ाने के लिए धड़ल्ले से चाइनीज मांझा का इस्तेमाल करेंगे प्रशासन की अनदेखी से लोग ऐसे ही अपनी जान गंवाएंगे।

