कोतवाली पुलिस ने 125 बंडल अवैध चाइनीज माँझा के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
जौनपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध और प्रतिबंधित चाइनीज माँझा की बड़ी खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। शुक्रवार 12 दिसंबर 2025 को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बोदकरपुर मोहल्ले में छापेमारी करते हुए आरोपी की किराना एवं पतंग की दुकान से 125 बंडल प्रतिबंधित चाइनीज माँझा बरामद किया। बरामद माँझे का कुल वजन 61.458 किलोग्राम बताया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मो. इब्राहिम उर्फ पप्पू अट्टा पुत्र स्व. मो. फारूख उर्फ नवाब निवासी बोदकरपुर, थाना कोतवाली जौनपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से चाइनीज माँझा की अवैध बिक्री में सक्रिय था, जो मानव एवं पक्षियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पहुंचाता है।
बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली में मु.अ.सं. 367/2025 पंजीकृत किया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 223 बी/293/125 बीएनएस एवं 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम–1986 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

