विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण पर नगर पालिका में अहम बैठक, सभासदों को डीएम ने दी विस्तृत जानकारी Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण पर नगर पालिका में अहम बैठक, सभासदों को डीएम ने दी विस्तृत जानकारी

Indian 24 Circle News

जौनपुर, 24 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में जारी विशेष प्रगाढ़ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को प्रभावी बनाने हेतु नगर पालिका परिषद जौनपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने की।

जिलाधिकारी ने सभासदों को गणना प्रपत्रों के भरने, उनके वितरण, संग्रहण तथा डिजिटाइजेशन की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के सटीक पुनरीक्षण के लिए जनप्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग अत्यंत आवश्यक है। साथ ही उन्होंने समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से कार्य संपन्न कराने पर जोर दिया।

निर्देशानुसार नगर निकायों में हेल्प डेस्क और कैंप स्थापित किए गए हैं, जहां गणना प्रपत्र भरने में आ रही कठिनाइयों का समाधान किया जा रहा है। इसके साथ ही शहर में ई-रिक्शा के माध्यम से माइक अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक नागरिक पुनरीक्षण प्रक्रिया में शामिल हो सकें।

बीएलओ एवं वार्ड सदस्यों द्वारा आपसी समन्वय से घर-घर फॉर्म वितरण और प्रपत्र भरवाने का कार्य जारी है। जिलाधिकारी ने ईआरओ, एईआरओ, नोडल अधिकारी एवं बीएलओ को निर्देशित किया कि पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाते हुए नियमित समीक्षा के साथ इसे तय समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने राजनीतिक दलों और नागरिकों से भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने हेतु सहयोग की अपील की।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 नवम्बर 2025 को बेसिक शिक्षा विभाग के सभी विद्यालय खुले रहेंगे। इस दिन शिक्षकों द्वारा बीएलओ की सहायता से गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा, जबकि शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।

बैठक में अध्यक्ष नगरपालिका परिषद श्रीमती मनोरमा मौर्या, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, ईओ पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!