टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर मुन्ने रज़ा उर्फ इमरान पुलिस हिरासत में, धारा 170/126/135 बीएनएसएस में चालान
Indian 24 Circle News
जौनपुर। कोतवाली नगर पुलिस ने मंगलवार को टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर मुन्ने रज़ा उर्फ इमरान को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में चालान कर न्यायालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक राहुल रंजन व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर एचएस नंबर–132ए मुन्ने रज़ा उर्फ इमरान, निवासी गुलरघाट, थाना कोतवाली, क्षेत्र में लंबे समय से लोगों को डराने-धमकाने और दहशत फैलाने की गतिविधियों में लिप्त था। उसके आपराधिक इतिहास और प्रभाव के कारण स्थानीय लोग उसके खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे, जिससे क्षेत्र में भय और असंतोष व्याप्त था।
शांतिभंग की आशंका और अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस टीम ने 19 नवम्बर 2025 को उसके घर से उसे हिरासत में लिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया।
गिरफ्तार अभियुक्त
-
मुन्ने रज़ा उर्फ इमरान, पुत्र अनवर, उम्र लगभग 49 वर्ष, निवासी गुलरघाट, थाना कोतवाली, जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
-
उ०नि० राहुल रंजन
-
हे०का० अवनीश दूबे
-
का० अखिलेश कन्नौजिया
पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी और जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।

