नाबालिक लड़की की मदद कर कोतवाली पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल,शहर कोतवाल के कार्यों की लोग कर रहे प्रशंसा
Indian 24 Circle News
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय भावुक कर देने वाला दृश्य सामने आया जब कृषि भवन के पास एक 15 वर्षीय नाबालिक लड़की अचेत अवस्था में पड़ी मिली। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल विश्वनाथ प्रताप सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला एंटी रोमियो टीम प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पा देवी को मौके पर भेजा। महिला कांस्टेबलों के साथ टीम ने तत्काल बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसे उपचार दिया गया।
लगातार करीब तीन घंटे की मेहनत के बाद जब बच्ची पूरी तरह होश में आई तो उसने बताया कि वह लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चांदपुर ओवरब्रिज के नीचे अपने बड़े भाई संदीप कुमार के साथ रहती है और जीवन यापन के लिए कबाड़ बीनकर बेचती है। उसने यह भी बताया कि बीते दो दिन से उसने भोजन नहीं किया था।
स्थिति जानकर शहर कोतवाल सहित पुलिस कर्मियों ने बच्ची के लिए तुरंत खाना मंगवाकर खिलाया और कपड़े भी उपलब्ध कराए। जब तक वह स्वस्थ नहीं हो गई, पुलिस टीम लगातार उसके पास मौजूद रही। बाद में उसे उसके भाई को सुपुर्द कर दिया गया।
घटना के दौरान विभिन्न तरह की अफवाहें भी फैलीं, लेकिन महिला चिकित्सक ने जांच के बाद स्पष्ट किया कि बच्ची के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है। नाबालिक बच्ची की इस मुश्किल घड़ी में कोतवाली पुलिस द्वारा दिखाई गई संवेदनशीलता और मदद पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।

