शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
जौनपुर। शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का है, जहां स्थानीय थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0-273/2025 धारा 64(1), 351(3), 352 बीएनएस व ¾ पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान मो0 सगीर पुत्र मो0 सलीम निवासी बारादुअरिया, सराएलत्ता थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने भंडारी क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, हे0का0 सुजीत कुमार सिंह व का0 तेजभवन शामिल रहे। आरोपी को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करने के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी ताकि समाज में अपराधियों के मन में कानून का भय बना रहे।

