जानिए आखिर क्यों लाया गया कोतवाली में क़ुरआन शरीफ Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

जानिए आखिर क्यों लाया गया कोतवाली में क़ुरआन शरीफ

Indian 24 Circle News


जौनपुर। मुस्लिम धर्म में कुरान शरीफ मजहब की सबसे बड़ी किताब मानी जाती है। इस किताब का लगभग सभी धर्म के लोग बड़ा ही आदर करते हैं। लेकिन छोटी सी एक बात के लिए जब यह कोतवाली लाई गई जो अब तक चर्चा का विषय बनी हुई है। पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि मोहल्ला पुरानी बाजार की एक महिला जिनका बच्चा मोहल्ला पान दरीबा में स्थित एक जूनियर हाई स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहा था। महिला नगमा बेगम पत्नी अलमदार हुसैन 28 अगस्त को अपने बच्चों की फीस जमा कर टीसी लेने के लिए गई हुई थी। स्कूल की प्रधानाचार्य एक महिला है जो हमेशा सुर्खियां में रहा करती हैं। फीस लेकर अपने चश्मे की खोल में रखकर बिना किसी दिए महिला को बैठक काफी देर तक गायब हो गई। ना तो फीस की रसीद मिली और ना ही टीसी तब महिला अपना 4600 लेकर अपने घर चली गई। अपने क्षेत्र में हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बहुचर्चित प्रधानाचार्य ने ऑनलाइन महिला के खिलाफ आईजीआरएस प्रार्थना पत्र डाल दिया जिसमें महिला के ऊपर ₹20000 चोरी का आरोप लगा दिया। जब यह मामला थाना कोतवाली पहुंचा तो चौकी प्रभारी पुरानी बाजार गोविंद मौर्य ने इसकी छानबीन शुरू कर दिया दोनों पक्षों को सामने बैठकर बातचीत करने से चौकी प्रभारी को यह आभास हो गया कि यह घटना पूरी तरह से संदिग्ध है। लेकिन स्कूल की प्रबंधक सीसीटीवी कैमरे की बार-बार रिकॉर्डिंग का हवाला दे रही थी। फिलहाल काफी देर तक यह मामला चला आखिर में नतीजा इस बात पर पहुंच की महिला जिसके ऊपर चोरी का आरोप लग रहा था वह कुरान शरीफ पर पैसा रख देगी। कुरान शरीफ कोतवाली लाई गई और उसके ऊपर₹20000 रखा गया। स्कूल की प्रधानाचार्य ने उस रुपये को उठा लिया और वहां से लेकर बड़ी तेजी से चलती बनी। फिलहाल या मामला चर्चा का विषय बना हुआ है कि 4600 की जगह कुरान पर हाथ रखकर या महिला ₹20000 लेकर चली गई इस अल्लाह की सबसे बड़ी किताब का भी डर नहीं रहा। अब इस बात पर अगर विचार किया जाए तो यह कितने शर्म की बात है छोटी सी इस बात को लेकर दीन की सबसे बड़ी किताब का प्रयोग छोटी-छोटी बातों में किया जाने लगा है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!