जलसे सिरातुन नबी स. अ. व में अंजुमन फारूकिया सब्जी बाजार द्वारा नाश्ता व सामग्री वितरण Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

जलसे सिरातुन नबी स. अ. व में अंजुमन फारूकिया सब्जी बाजार द्वारा नाश्ता व सामग्री वितरण

Indian 24 Circle News 


जौनपुर। जलसे सिरातुन नबी स. अ. व के पावन अवसर पर अंजुमन फारूकिया सब्जी बाजार की ओर से आए हुए सभी अकीदतमंदों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर संगठन की ओर से नाश्ता, ज़र्दा एवं अन्य सामग्री का वितरण कर लोगों की खिदमत की गई।

इस अवसर पर अंजुमन फारूकिया के सरपरस्त मो. हनीफ अंसारी, इस्तेयाक राईनी, तहसीन अब्बास, बेलाल जानी, सरदार हुसैन, लेयाक़त अली, मो. ताहिर, पूर्व सभासद सरफराज़ अंसारी, शहनवाज़ (सभासद), डॉ. शारिक नदीम, कारी मोहम्मद आज़ाद, डॉ. रेयाज़ सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जलसे सिरातुन नबी स. अ. व हमें आपसी भाईचारा, मोहब्बत और इंसानियत का पैगाम देता है। अंजुमन फारूकिया द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए उपस्थित लोगों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और भाईचारा मजबूत होता है।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!