ए.एम. सनबीम स्कूल में धूमधाम से मनाया गया आज़ादी का अमृत महोत्सव
Indian 24 Circle News
जौनपुर। 15 अगस्त के मौके पे ए.एम सनबीम स्कूल ऊर्दू बाज़ार, मे आजादी का अमृत महोत्सव आज़ादी का 79 वर्ष पुरा होने पे बहुत धूमधाम भव्य रूप मे मनाया गया सब से पहले स्कूल मैनेजर तहसीन अब्बास ने ध्वजारोहण किया राष्ट्रीय गान बच्चो और वहां उपस्थित सभी लोगो के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
मैनेजर तहसीन अब्बास ने अपनी मुख्य सम्बोधन मे बच्चो से कहा आप देश का भविष्य है हम आप किस्मत के धनी है की आज़ाद हिंदुस्तान मे जी रहे है इस लिए हमारा कर्तव्य है की देश की तरक्की खुशहाली के लिए काम करे देश की सेवा आप जिस भी क्षेत्र मे जाए वहा से करे एक दूसरे से एकता और भाईचारे के साथ मिल जुल कर रहे अपने अभिभावक,टीचर्स की बातो को माने वो आपके के एक अच्छे भविष्य को बनाने के लिए लगे है इस मौक़े पे स्कूल स्टॉफ ने वहां उपस्तिथि सभी बच्चो को सम्बोधित किया उन्हे खूब मेहनत और लगन के साथ पढ़ने को कहा ताकी एक अच्छे नागरिक बने अपने माता पिता स्कूल देश का एक दिन नाम रौशन करे आये सभी मेहमानो का शुक्रिया स्कूल प्रिंसिपल डाक्टर सीमा फ़रोग,वाइस प्रिंसिपल किरन देवी और सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं ने किया जिसमे मुख्य रुप से गुलनाज़ मैम,नेहा परवीन मैम,नेहा फ़रहीन मैम,ज़ीनत मैम,रोबा परवीन मैम,शमीना मैम,इफ़रा जावेद मैम,इकरा फात्मा मैम,सैयद मो दानिश सर,सुहेल अहमद सर,सर मो फैसल राजकुमार सर,शेरा अब्बास,राजेश,मोआरिफ,रिना रावत ने अपनी ज़िम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन किया!


