बे पटरी हुई मालगाड़ी, रातभर चला काम, जौनपुर जंक्शन पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक
Indian 24 Circle News
जौनपुर। शुक्रवार की देर रात करीब पौने 2 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई।जौनपुर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक ने शनिवार की सुबह 9 बजे बताया कि देर रात जंक्शन से डीएन बीसीएन पीआरवाई जे 32505 मालगाड़ी प्लेटफार्म नंबर 5 से आगे यार्ड की तरफ बढ़ रही थी। खाली मालगाड़ी जफराबाद की तरफ जाते समय पौने 2 बजे इंजन से तीसरा कोच डिरेल हो गया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष जीआरपी ने अपनी टीम के साथ और प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही टीआई जौनपुर नवीन कुमार राय, एमएसई पी डब्ल्यूआई विजेंद्र ठाकुर पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पूरी रात मालगाड़ी को पटरी पर लाने का काम चला और अभी भी काम जारी है।
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है और न कोई आपराधिक हस्तक्षेप की वात प्रकाश में आई है। प्लेटफार्म नंबर 5 की लाइन बाधित है, इसके अलावा अप एंड डाउन लाइन का आवागमन सुचारू रूप से जारी कर दिया गया है। यातायात निरीक्षक विनय कुमार राय ने 11:30 बजे बताया कि मालगाड़ी कोच को पटरी पिला दिया गया है। लाइन पर सुचारू रूप से कार्य शुरू हो गया है। हालांकि मालगाड़ी कोच के बे पटरी होने की जानकारी मिलने पर मंडल रेल प्रबंधक शनिवार लगभग 11:00 जौनपुर जंक्शन पहुंचकर संबंधित कर्मचारियों से समाचार लिखे जाने तक जानकारी लेने में जुटे हुए थे।


