मोहम्मद आरिफ खान बने अंजुमन रहिमिया के सदर, शाहनवाज मंजूर को कन्वीनर की जिम्मेदारी Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

मोहम्मद आरिफ खान बने अंजुमन रहिमिया के सदर, शाहनवाज मंजूर को कन्वीनर की जिम्मेदारी

Indian 24 Circle News 

जौनपुर नामा, 4 अगस्त

नगर के रहीम नगर रौज़ा अर्ज़न मोहल्ले में आज दिनांक 4 अगस्त को अंजुमन रहिमिया की एक अहम चुनावी बैठक का आयोजन निसार अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस बैठक में आगामी ईद मिलादुन्नबी स.अ.व. और जुलूस-ए-मदहे-सहाबा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई, साथ ही संगठनात्मक चुनाव भी कराए गए।

बैठक में सर्वसम्मति से मोहम्मद आरिफ खान को अंजुमन रहिमिया का सदर चुना गया। वहीं, शोएब खां अच्छू को सेक्रेटरी, इस्तेखारुल हक को शायर अज़ीम जौनपुरी के साथ निज़ामी, और एडवोकेट अरशद जमाल को खजांची पद पर मुन्तख़ब किया गया। सभी नवचयनित पदाधिकारियों का गुलपोशी कर स्वागत किया गया और उन्हें बधाइयाँ दी गईं।

मीडिया से बातचीत में मोहम्मद आरिफ खान ने कहा, "मैं अंजुमन रहिमिया के सभी पदाधिकारियों का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ जिन्होंने मुझ नाचीज़ को यह जिम्मेदारी दी। मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से इस जिम्मेदारी को निभाने की कोशिश करूंगा।"

इस मौके पर कन्वीनर शाहनवाज मंजूर, निज़ामी अज़ीम जौनपुरी, प्रधान इस्तेखार उल हक, मोहम्मद रफीक साहब, सैफ अहमद, मोहम्मद ज़फ़र, आफताब अहमद और निसार अहमद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह आयोजन मिल्लत में भाईचारे और सहयोग की मिसाल पेश करने वाला साबित हुआ।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!