बीएचयू में कार्यकारिणी नियुक्ति में पारदर्शिता की मांग, NSUI ने महामहिम को भेजा ज्ञापन
Indian 24 Circle News
जौनपुर। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति को लेकर पारदर्शिता और योग्यता के मुद्दे पर शहर NSUI अध्यक्ष अमन सिन्हा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान अमन सिन्हा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कुछ नियुक्तियों में मानकों का पालन नहीं किया गया है, जिससे विश्वविद्यालय की साख और कार्यक्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन नियुक्तियों के कारण शैक्षिक गुणवत्ता प्रभावित हो रही है और प्रशासन में अस्थिरता उत्पन्न हो रही है।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से तीन मांगें रखी गईं। पहली, तत्कालीन जांच—एक उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन कर नियुक्तियों की समीक्षा की जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो। दूसरी, अस्थायी हटाया जाना—जांच पूरी होने तक संबंधित सदस्यों को पद से हटाया जाए। तीसरी, पारदर्शी पुनर्गठन—नई कार्यकारिणी का गठन योग्यता और अनुभव के आधार पर हो, न कि राजनीतिक हस्तक्षेप से।
इस मौके पर शहर NSUI उपाध्यक्ष रोहित पाण्डेय, कार्तिकेय चतुर्वेदी, महासचिव प्रिंस पाण्डेय, सचिव आदर्श गुप्ता, विशाल बिंद, आकाश बिंद, जट्टू मौर्या, विशाल मौर्या सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


