फर्जी पत्रकारों पर होगी कठोर कार्रवाई : डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र
Indian 24 Circle News
जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक में पत्रकारों के हितों पर हुई विस्तृत चर्चा
जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने की। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ भी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में पत्रकारों के हितों, स्वास्थ्य सुरक्षा, पेंशन योजनाओं, प्रेस की स्वतंत्रता तथा जन-कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर गंभीर मंथन किया गया।
बैठक के दौरान पत्रकार प्रतिनिधियों ने फर्जी व अमान्य पत्रकारों के बढ़ते हस्तक्षेप पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने मांग की कि ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए, जो पत्रकारिता की छवि धूमिल कर रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि नियमानुसार जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समिति की संस्तुति के आधार पर फर्जी पत्रकारों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
वरिष्ठ पत्रकारों को स्वास्थ्य लाभ दिए जाने पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के पत्रकारों के आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड तत्काल बनाए जाएं, जिससे उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं समय पर मिल सकें।
जिलाधिकारी ने सभी पत्रकारों से अपील की कि किसी भी समाचार के प्रकाशन से पूर्व संबंधित अधिकारी का पक्ष लेना अनिवार्य समझें, ताकि समाचार की सत्यता बनी रहे और आम जनमानस में कोई भ्रम न फैले।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मीडिया और प्रशासन के बीच संवाद को और अधिक मजबूत किया जाए, ताकि आपसी सौहार्द बना रहे और विकासात्मक योजनाओं की सटीक जानकारी जनता तक पहुंचे।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी, पत्रकार प्रतिनिधिगण, समिति के सदस्यगण तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

