"शिक्षित युवा ही देश निर्माण की आधारशिला हैं" – कृपा शंकर सिंह Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

"शिक्षित युवा ही देश निर्माण की आधारशिला हैं" – कृपा शंकर सिंह

Indian 24 Circle News 

पूर्व गृह मंत्री का मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज में भव्य स्वागत, विद्यार्थियों को मिला जीवनदृष्टि से परिपूर्ण प्रेरक संदेश

जौनपुर, 16 जुलाई 2025

मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज, जौनपुर आज एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक क्षण का साक्षी बना, जब महाराष्ट्र राज्य के पूर्व गृह मंत्री एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी माननीय श्री कृपा शंकर सिंह का आगमन एक औपचारिक कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज परिसर में हुआ। इस अवसर ने न केवल कॉलेज परिवार बल्कि समस्त विद्यार्थियों के मन में नई ऊर्जा एवं चेतना का संचार किया।

✨ गरिमामय स्वागत और संस्थान का गौरव

कॉलेज के प्रार्थना स्थल पर आयोजित इस विशेष आयोजन की शुरुआत प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान द्वारा माननीय अतिथि के स्वागत से हुई। उन्होंने पुष्पगुच्छ, शॉल एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर श्री कृपा शंकर सिंह का भव्य अभिनंदन किया।

अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य डॉ. खान ने श्री सिंह के सार्वजनिक जीवन की गहराई, सामाजिक सेवा के प्रति समर्पण और प्रशासनिक अनुभव की प्रशंसा करते हुए कहा —

> "माननीय कृपा शंकर सिंह जी जैसे व्यक्तित्व का हमारे महाविद्यालय में आना गौरव का विषय है। इनके जीवन से विद्यार्थी प्रेरणा लेकर देश सेवा की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।"

🎤 प्रेरणादायक संबोधन – शिक्षा से राष्ट्र निर्माण तक

अपने संबोधन में माननीय श्री कृपा शंकर सिंह ने शिक्षा के उद्देश्य को केवल डिग्री प्राप्ति तक सीमित न रखने की बात करते हुए कहा —

> "सच्ची शिक्षा वही है, जो समाज व राष्ट्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी का बोध कराए। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे आत्मानुशासन, समर्पण और सद्भावना के साथ राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।"

उन्होंने कहा कि आज का युवा यदि ज्ञान, सेवा और संकल्प को अपनी जीवनशैली बना ले, तो भारत न केवल एक सशक्त राष्ट्र बनेगा, बल्कि वैश्विक नेतृत्व में भी अग्रणी स्थान प्राप्त करेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ समाज के पिछड़े वर्गों को भी साथ लेकर चलें।

🏆 खेल प्रतिभाओं को सम्मान और प्रोत्साहन

इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के उन छात्र-छात्राओं को, जो खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं या विशेष रुचि रखते हैं, श्री कृपा शंकर सिंह द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

उन्होंने कहा —

> "खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, चरित्र निर्माण और मानसिक दृढ़ता का माध्यम है। छात्रों को खेलों में नियमित रूप से भाग लेना चाहिए। इससे नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और जीवन कौशल का विकास होता है।"

👥 सम्माननीय उपस्थिति और सहभागिता

इस भव्य आयोजन में JMS चेयरमैन जितेन्द्र यादव, प्राचार्य मोहम्मद नासिर खान, कमरूद्दीन शेख, डॉ. जीवन यादव,शाहिद अलीम,मोहम्मद आज़म, अनवर अल्वी, आर. पी. सिंह,संतोष सिंह, अहमद अब्बास खान, महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, विभिन्न विषयों के विभागाध्यक्ष, सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इन सभी की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी गौरवपूर्ण बना दिया।

🙏 समापन और आभार प्रदर्शन

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने माननीय कृपा शंकर सिंह जी का पुनः हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा —

> "आपकी गरिमामयी उपस्थिति और प्रेरणादायी मार्गदर्शन ने न केवल हमारे संस्थान को गौरव प्रदान किया, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन में भी नई दिशा और ऊर्जा का संचार किया है। यह दिन हमारे लिए सदैव स्मरणीय रहेगा।"


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!