शराब ठेके के पास सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी
Indian 24 Circle News
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह मोहल्ला स्थित बस स्टैंड के पास उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे शराब ठेके के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। यह घटना मंगलवार की शाम लगभग चार बजे की बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी धनंजय कुमार राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है। मौके पर ही शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस ने शव की प्रारंभिक जांच में पाया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट या संघर्ष के कोई स्पष्ट निशान नहीं हैं। इससे प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का प्रतीत हो रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पहचान की प्रक्रिया पूरी होने तक शव को शवगृह में सुरक्षित रखा गया है।
पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है। मृतक की पहचान और मृत्यु के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

