इमाम-ए-जुमा के नेतृत्व में शिया समुदाय ने इंडिया टीवी की आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Indian 24 Circle News
जौनपुर। शिया समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में मंगलवार को जौनपुर की शिया आवाम ने कड़ा विरोध जताते हुए जिलाधिकारी कार्यालय का रुख किया। हाल ही में इंडिया टीवी द्वारा ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला सैयद अली ख़ामेनाई साहब के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में समुदाय के लोगों ने इमाम-ए-जुमा मौलाना महफूजुल हसन खान के नेतृत्व में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि इंडिया टीवी द्वारा प्रसारित एक कार्यक्रम में ख़ामेनाई साहब पर बेहद घटिया और असत्य टिप्पणी करते हुए उन्हें "ड्रग्स लेकर पूरा दिन सोने वाला" बताया गया, जिससे शिया समुदाय बेहद आहत और आक्रोशित है।
इमाम-ए-जुमा मौलाना महफूजुल हसन खान ने जिलाधिकारी से कहा कि इस तरह की टिप्पणी न केवल धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाली है बल्कि यह साम्प्रदायिक सौहार्द को भी नुकसान पहुंचाने का काम करती है। उन्होंने मांग की कि संबंधित वीडियो को तुरंत सोशल मीडिया और चैनल से हटाया जाए, साथ ही चैनल के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए समुदाय को आश्वासन दिया कि इस संबंध में इंडिया टीवी को मेल के माध्यम से अवगत कराया जाएगा और संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट को जल्द से जल्द हटवाने का प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर शिया समुदाय के कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनमें हसन ज़ाहिद खान बाबू, तहसीन शाहिद , शोएब ज़ैदी, नसीम ज़ैदी, पत्रकार आबिश इमाम सनी, सैयद ज़ाकिर, अनम हसन, एडवोकेट इमरान ज़ैदी, एडवोकेट यासिर इमाम, इक़बाल हुसैन,आदिल ज़ैदी काविश, शारिक खान, शर्की हसन, शोएब, क़ायम, विक्की सैयद मोहम्मद रज़ा, तालिब ज़ैदी, एडवोकेट राहिल खान, शाकिर ज़ैदी, सौरभ, अली हसन, अली प्रिंस, एबाद, समेत शिया कौम के अन्य जिम्मेदार लोग शामिल थे।
समुदाय ने स्पष्ट किया कि यदि चैनल ने सार्वजनिक रूप से माफ़ी नहीं मांगी और वीडियो नहीं हटाया, तो विरोध को और व्यापक रूप दिया जाएगा।


