इमाम हुसैन ,अ,स की मोहब्बत मजलूमों की हिमायत का जज्बा पैदा करती हैं मौलाना फ़ज़ले मुमताज खान Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

इमाम हुसैन ,अ,स की मोहब्बत मजलूमों की हिमायत का जज्बा पैदा करती हैं मौलाना फ़ज़ले मुमताज खान 

Indian 24 Circle News 

जौनपुर। ए.एम.सनबीम स्कूल ऊर्दू बाज़ार में अहसन अब्बास मरहूम की मजलिस तरहीम मुनक्किद हुई जिसमे महताब हुसैन ने सोज़ख्वानी की मौलाना फ़ज़ले मुमताज खान ने मजलिस को खिताब करते हुए कहा की इमाम हुसैन अ,स की मोहब्बत मजलूमों की हिमायत का जज्बा पैदा करती है उन्होंने इमाम ज़ैनुल आब्दीन की शहादत का ज़िक्र करते हुए उनका मसायाब पढ़ा उन्होंने कहा कि किस तरह से कर्बला में मेरे बाप इमाम हुसैन अ, स की लाश बे कफ़न रही जबकि आम मुस्लमान भी किसी भी बस्ती में इंतिक़ाल करे उसकी लाश को बे कफ़न दफन नहीं छोड़ा जाता है इस मजलिस में अंजुमन कौसरिया रिज़वी खा' ने नोहाखानी की मजलिस में कसीर तदात मे मोमनीन ने शिरकत की जिस मे नजमुल हसन नजमी मैनेजर शिया इंटर कालेज,हसन नसीम साहब,ज़किर हसन,रज़ा खान,शादाब हैदेर,अह्सन रिज़वी,शकील एडवोकेट,लाडले ज़ैदी,ए.एम.डेज़ी,तहसीन शाहिद,बाबू,दिलशाद हुसैन,ज़ाकिर हुसैन ज़ैदी,नासिर रज़ा,परवेज़ हूसैन बाबू,इरशाद हुसैन ज़ैदी,सरदार हुसैन,हसनैन मिर्ज़ा दानियाल मिर्ज़ा,वसीम रज़ा,शेरा अब्बास,ऱाजेश कुमार,अरव़िन्द कुमार ,फैसल शैख,मुहम्मद सुहेल ,मौलाना सै.मो.दानिश,बेलाल जानी,अली एहरान,हेलाल हुसैन मुख्य रुप से मौजूद रहे आये हुए मेहमानो का शुक्रिया शकील अहमद,तहसीन अब्बास सोनी व शबीह अब्बास ने अदा किया


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!