बस के धक्के से दो कांवरिये घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
Indian 24 Circle News
![]() |
| विज्ञापन |
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के महरुपुर गांव के पास शनिवार रात एक दर्दनाक हादसे में दो कांवरिये घायल हो गए। बताया गया कि काशी से जल चढ़ाकर लौट रहे कांवरियों के एक दल में शामिल दो युवक उस समय घायल हो गए जब एक प्राइवेट बस ने उन्हें टक्कर मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खेतासराय थाना क्षेत्र के जैगहां गांव निवासी विकास (उम्र 18 वर्ष), पुत्र जमुनी, तथा अमित प्रजापति (उम्र 20 वर्ष), पुत्र सियाराम अपने टोली के साथ पैदल यात्रा कर रहे थे। शनिवार की रात करीब महरुपुर गांव के पास तेज रफ्तार में आ रही एक प्राइवेट बस ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही जफराबाद थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल में दोनों कांवरियों का प्राथमिक उपचार किया गया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बस चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कांवर यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।


