दो चोर गिरफ्तार चोरी का वीडियो कैमरा बरामद
Indian 24 Circle News
मड़ियाहूं जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को सुबह 7:30 बजे चोरी के समान के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि सुदनीपुर गांव निवासी शंभू नाथ मौर्या ने 25 जून को मुकदमा दर्ज कराया था कि वह 23 जून को हिनौती गांव एक बारात में शामिल होने गया था, जहां उसका वीडियो कैमरा ,फोटो कैमरा व एक अदत मोबाइल वीवो y35 व बैग में रखा ₹1400 किसी व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। पुलिस मुकदमा पंजीकृत करने के बाद सुरागरशी में लगी थी ।बुधवार 22 जुलाई को चोरारी नहर पुलिया के पास से करन राजभर पुत्र रामआसरे राजभर निवासी कल्याणपुर थाना मडियाहू व रामकेश सरोज पुत्र सभापति सरोज निवासी संतोषपुर थाना मडियाहू को गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी में करन के पास से चोरी गई मोबाइल तथा अभियुक्त रामकेश सरोज के निशान देही पर घर ग्राम संतोषपुर से चोरी गया कैमरा व कैमरा स्टैंड बरामद किया गया। चोरी में शामिल दो आरोपी अभी फरार बताए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों का चालान पुलिस ने न्यायालय भेज दिया है ।गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ,उप निरीक्षक नान्हू यादव ,उपनिरीक्षक सुरेश यादव, हेड कांस्टेबल रिजवान, कांस्टेबल अजय सिंह ,सुधीर यादव शामिल रहे।

