गैंगेस्टर एक्ट में वांछित गुल्लू और बबलू को पुलिस एवं एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
![]() |
| विज्ञापन |
जौनपुर। जनपद के सुजानगंज थाना पुलिस व एसओजी टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित दो अभियुक्तों को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को यह सफलता मुखबिर की सटीक सूचना पर मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना सुजानगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-181/2025 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गुल्लू पुत्र सुरेन्द्र नट (उम्र लगभग 40 वर्ष) निवासी ग्राम चौरी, थाना जलालपुर, तथा बबलू पुत्र टुडी (उम्र लगभग 48 वर्ष) निवासी ग्राम मझगवाँ कला, थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर को दिनांक 16 जुलाई 2025 को बराई मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल अधिकारी:
-
यजुवेन्द्र कुमार सिंह
-
उप निरीक्षक आनन्द कुमार
-
हेड कांस्टेबल मानस तिवारी
-
कांस्टेबल संजीव कुमार
-
कांस्टेबल अजय कुमार (एसओजी टीम, थाना सुजानगंज)
-
कांस्टेबल शिवशंकर यादव
-
कांस्टेबल संजय चौहान (थाना सुजानगंज, जौनपुर)
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।


