पुण्यतिथि पर सेवा का अद्भुत उदाहरण: स्व. अखिलानंद मिश्र को श्रद्धांजलि स्वरूप वृद्धाश्रम में फल, भोजन एवं ग्लूकोन डी का वितरण
Indian 24 Circle News
जौनपुर। आज दिनांक 14 जुलाई 2025 को पूज्यनीय स्वर्गीय अखिलानंद मिश्र जी की पुण्यतिथि पर एक पुनीत आयोजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद स्थित वृद्धाश्रम में सभी वृद्धजनों को श्रद्धांजलि स्वरूप भोजन, फल एवं ग्लूकोन डी वितरित किया गया। इस सेवा कार्य को वृद्धों ने अत्यंत सराहते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व समाजसेवी सौरभ सिंह लल्लू ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत अमरावती चौराहे पर स्वर्गीय अखिलानंद मिश्र जी की प्रतिमा/तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। तत्पश्चात वृद्धाश्रम जाकर वहां उपस्थित वृद्धजनों को ससम्मान भोजन, फल एवं पेय पदार्थ वितरित किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवियों एवं क्षेत्रीय लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही। जनपदवासियों ने इस मानवसेवा के लिए रजनीकांत मिश्रा उर्फ बबलू एवं रवि प्रकाश पाण्डेय (चेयरमैन, अमरावती ग्रुप) के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके इस कार्य की खुले मन से सराहना की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सौरभ सिंह लल्लू, रौनक सिंह, हर्षित सिंह, ऋषभ सिंह, राजवर्धन सिंह, ऋषि सिंह राजा, अंजनेय सिंह, समर्थ सिंह, प्रज्वल श्रीवास्तव एवं डॉ. रायसाहब सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने न केवल दिवंगत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि दी, बल्कि समाज में सेवा और संवेदना का भी एक प्रेरणास्पद संदेश छोड़ा।


