इंटरसिटी ट्रेन पर अराजक तत्वों की अंधाधुंध पत्थरबाजी, कई यात्री घायल Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

इंटरसिटी ट्रेन पर अराजक तत्वों की अंधाधुंध पत्थरबाजी, कई यात्री घायल

Indian 24 Circle News 


जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र में स्थित कटवार हाल्ट और सरसरा हाल्ट के बीच बुधवार को एक बड़ी घटना सामने आई। जौनपुर से रायबरेली जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर कुछ अराजक तत्वों ने अचानक अंधाधुंध पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस हमले में ट्रेन की कई खिड़कियों के शीशे टूट गए और कुछ यात्री घायल हो गए। हालांकि घायलों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।

मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही ट्रेन कटवार हाल्ट के पास पहुंची, किसी ने आपातकालीन चेन खींच दी जिससे ट्रेन अचानक रुक गई। तभी करीब छह युवकों ने ट्रेन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। यह हमला इतना अचानक और तीव्र था कि यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग कोच में दुबक कर किसी तरह जान बचाने की कोशिश करने लगे। कुछ यात्रियों को पत्थर लगने से चोटें भी आईं हैं।

विज्ञापन 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला सुनियोजित लग रहा था, लेकिन हमलावरों के मकसद का अब तक पता नहीं चल पाया है। कुछ ही देर बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया, लेकिन घटना से यात्रियों में दहशत का माहौल बना रहा।

इस संबंध में आरपीएफ जंघई के प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी जांच की जा रही है। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन और रेलवे पुलिस सतर्क हो गई है। इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। वहीं, यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!