जौनपुर में पुलिस मुठभेड़: 85 पीतल के घंटों की चोरी का खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार, एक घायल
Indian 24 Circle News
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सुजानगंज, एसओजी टीम, थाना तेजीबाजार और थाना खुटहन की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार तड़के हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अपराधी पुलिस की गोली से घायल हो गया। दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
मामला थाना सुजानगंज क्षेत्र के ग्राम बारा नहर के पास का है, जहां अपराध की रोकथाम हेतु पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार बदमाशों ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे एक बदमाश बृजेश गौतम के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी सुजानगंज और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
गिरफ्तार किए गए अन्य बदमाशों में पप्पू उर्फ प्यारे लाल (प्रतापगढ़) और हरिश्याम अग्रहरि उर्फ भोला (सुल्तानपुर) शामिल हैं। फरार अपराधियों की पहचान रिंकू पंडित उर्फ भीम दूबे (खुटहन, जौनपुर) और अरुण उर्फ खलीफा (प्रतापगढ़) के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपियों ने कई चोरियों की बात कबूली और बताया कि वे चोरी की गई पीतल की घंटियां मैजिक गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 85 पीतल की घंटियां, एक मैजिक वाहन, एक चोरी की बाइक, एक तमंचा, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और 2800 रुपये नकद बरामद किए हैं।
पकड़े गए आरोपी बृजेश गौतम के खिलाफ कुल 23 आपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। वहीं, पप्पू उर्फ प्यारे लाल के खिलाफ भी सात मुकदमे दर्ज हैं। फरार बदमाश रिंकू पंडित पर भी सात से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
मामले में थाना सुजानगंज पर मु0अ0सं0 190/2025 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल अधिकारी:
-
उ0नि0 यजुवेन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुजानगंज
-
उ0नि0 दिव्य प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष तेजीबाजार
-
उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी जौनपुर
-
उ0नि0 तरुण श्रीवास्तव, थाना खुटहन अपराध टीम
पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त टीम की इस सफलता की सराहना करते हुए फरार अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। जिले में अपराधियों के खिलाफ जारी यह सख्त मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
![]() |
| विज्ञापन |


