काशी एक्सप्रेस में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, ढाई घंटे रुकी रही ट्रेन
Indian 24 Circle News
जौनपुर। गोरखपुर से कुर्ला लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही 15018 काशी एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार को बम की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया गया और करीब ढाई घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
सूचना के अनुसार, रेलवे कंट्रोल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि ट्रेन की स्लीपर बोगी एस-1 से एस-4 में बम रखा गया है। सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम ने तुरंत जीआरपी और स्टेशन अधीक्षक को अलर्ट किया। ट्रेन जैसे ही दोपहर 3 बजकर 2 मिनट पर जंघई स्टेशन पहुंची, वैसे ही आरपीएफ इंस्पेक्टर आलोक तिवारी, एसआई नागेन्द्र सिंह, जीआरपी प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा, मीरगंज थानाध्यक्ष विनोद अंचल, एसआई निखिलेश तिवारी और एसआई मुन्नीलाल मौके पर पहुंच गए।
सुरक्षा बलों ने ट्रेन की सभी बोगियों की गहन तलाशी ली। प्रयागराज और जौनपुर से बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। ढाई घंटे चली तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बम की सूचना झूठी निकली, जिससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह ने बताया कि बम की सूचना मिलने पर तुरंत ट्रेन को रोका गया और सुरक्षा जांच कराई गई। तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, जिसके बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।
इस अफवाह के चलते यात्रियों में काफी समय तक दहशत का माहौल रहा, लेकिन सुरक्षा बलों की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में रही। पुलिस अब फर्जी सूचना देने वाले की तलाश में जुट गई है।
![]() |
| विज्ञापन |



