मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में वृहद रोजगार मेले का आयोजन, कई छात्रों को मिली नौकरियाँ Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में वृहद रोजगार मेले का आयोजन, कई छात्रों को मिली नौकरियाँ

Indian 24 Circle News 

विज्ञापन
जौनपुर। मोहम्मद हसन पोस्टग्रेजुएट कॉलेज, जौनपुर में दिनांक 17 मई 2025 को एक वृहद रोजगार मेले का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस बैंक, सेफ एक्सप्रेस कंपनी, ओम लॉजिस्टिक कंपनी, एचडीएफसी बैंक एवं एक्सिस बैंक शामिल रहीं।

रोजगार मेले में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कंपनियों के प्रतिनिधियों को प्रभावित किया। उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस बैंक द्वारा कुल 30 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, वहीं सेफ एक्सप्रेस कंपनी में 13 अभ्यर्थियों को अवसर मिला। ओम लॉजिस्टिक कंपनी ने 2 अभ्यर्थियों का चयन किया। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक में 16 अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग हुई जबकि एक्सिस बैंक में 1 अभ्यर्थी की स्क्रीनिंग की गई। इन अभ्यर्थियों को अब दूसरे राउंड की स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

इस उल्लेखनीय सफलता पर महाविद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खाँ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में यदि छात्र-छात्राएं मेहनत और लगन से तैयारी करें तो निश्चित ही उन्हें सफलता प्राप्त होगी।

प्राचार्य ने यह भी जानकारी दी कि आगामी जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में एक और वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश की नामी कंपनियाँ भाग लेंगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने की अपील की ताकि वे अपने करियर को नई दिशा दे सकें।

महाविद्यालय प्रशासन की इस पहल से क्षेत्र के छात्रों में उत्साह का माहौल है और रोजगार मेले को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!