नौपेढ़वां बाजार में दबंगों का उत्पात, व्यापारी की पिटाई से बाजार में हड़कंप Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

नौपेढ़वां बाजार में दबंगों का उत्पात, व्यापारी की पिटाई से बाजार में हड़कंप

Indian 24 Circle News

सांकेतिक चित्र

जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र अंतर्गत नौपेड़वा बाजार में गुरुवार की रात बाइक सवार करीब 15 से 20 युवकों ने जमकर उत्पात मचाया और कई व्यापारियों को बेरहमी से पीट दिया। अचानक हुए इस हमले से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर बक्शा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया।

घायलों में दीपक नामक व्यापारी गंभीर रूप से घायल है जिसे पहले सीएचसी ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दीपक का कहना है कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं था, लेकिन फिर भी उसे बुरी तरह मारा-पीटा गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिन पूर्व भी कुछ युवक एक दुकान पर आए थे, वहां खा-पीकर दुकानदार से गाली-गलौज और मारपीट की थी। उस वक्त भी पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। इसी का नतीजा रहा कि गुरुवार की रात को फिर वही युवक बड़ी संख्या में बाइक से आकर हमला कर बैठे।

घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने शुक्रवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना है कि अगर दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन बाजार बंद कर आंदोलन करेंगे।

इस पूरे मामले को लेकर बक्शा पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और दोषियों को चिन्हित कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। बाजार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!