जौनपुर में बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान, 7.10 लाख की वसूली, बिजली चोरों में मचा हड़कंप
Indian 24 Circle News
![]() |
| विज्ञापन |
जौनपुर। बिजली चोरी और बकायेदारों पर नकेल कसने के लिए जौनपुर में बिजली विभाग द्वारा 11 जून को बड़े पैमाने पर मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत भुवालापट्टी, कचगांव, बाबाजी की कुटिया, आशियाना कालोनी, कटघरा समेत कई क्षेत्रों में चेकिंग की गई। कुल 372 घरों/आवासों की जांच के दौरान 52 कनेक्शन बकाया बिलों के चलते काटे गए, जिससे विभाग को करीब 7.10 लाख रुपये की राजस्व वसूली हुई।
इस चेकिंग अभियान में अधिशासी अभियंता इंजीनियर सचिन सिन्हा के नेतृत्व में एसडीओ द्वितीय, जेई मनोज गुप्ता, नीरज सोनी, विजिलेंस टीम और अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार चलाया गया, जिसमें बिजली चोरी के लिए चिन्हित क्षेत्रों में विशेष रूप से कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान 36 उपभोक्ताओं के कनेक्शन में कुल 76 किलोवाट भार वृद्धि की गई, 32 उपभोक्ताओं के त्रुटिपूर्ण बिलों को संशोधित किया गया, जबकि 2 उपभोक्ताओं के विद्युत विधा में परिवर्तन किया गया।
इंजीनियर सचिन सिन्हा ने बताया कि दो टीमें गठित कर चेकिंग करवाई गई जिसमें वह स्वयं भी शामिल रहे। उन्होंने बताया कि आगे भी प्रतिदिन मॉर्निंग रेड एवं मेगा ड्राइव अभियान चलाया जाएगा ताकि बिजली चोरी पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे विच्छेदन तिथि से पहले अपने बकाया बिलों का भुगतान करें और बिजली चोरी से बचें। 10 हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गलत बिलिंग के मामलों में सुधार किया जा रहा है और लापरवाह मीटर रीडरों पर कार्यवाही की जाएगी।
![]() |
| विज्ञापन |



