बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली
Indian 24 Circle News
बिजली चोरी पर कसा शिकंजा, 160 घरों की जांच, स्मार्ट मीटर भी लगाए गए
जौनपुर। जनपद में बिजली चोरी और बकाया बिलों की वसूली को लेकर 25 जून 2025 को बिजली विभाग ने बृहद मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। यह अभियान आदमपुर, अकबर नियर रेलवे और जौनपुर जंक्शन क्षेत्र में चलाया गया, जहां विभाग की तीन विशेष टीमें तैनात रहीं। चेकिंग के दौरान कुल 160 घरों/आवासों की जांच की गई।
इस दौरान बकाया बिल जमा न करने वाले 39 उपभोक्ताओं के कनेक्शन तत्काल प्रभाव से काट दिए गए। इस सघन कार्रवाई के परिणामस्वरूप विभाग ने कुल 12 लाख 62 हजार रुपये की राजस्व वसूली की।
अभियान का नेतृत्व अधिशासी अभियंता ई. सचिन कुमार सिन्हा कर रहे थे, जिनके साथ एसडीओ प्रथम रोशन जमीर, जेई नीरज कुमार, हरिनंदन राय व अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे। चेकिंग के दौरान उन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई जहां बिजली चोरी की शिकायतें पहले से मिल रही थीं।
कार्रवाई के तहत 22 उपभोक्ताओं के कनेक्शन में कुल 49 किलोवाट का भारवृद्धि की गई, वहीं 13 उपभोक्ताओं के बिलों में संशोधन किया गया। इसके अलावा 7 उपभोक्ताओं की विद्युत विधा में भी परिवर्तन किया गया।
अभियान के दौरान एक उपभोक्ता के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही 36 उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट मीटर लगाए गए ताकि उन्हें सही समय पर सटीक बिल मिल सके।
प्रबंध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निर्देश पर चल रहे इस अभियान को आगे भी प्रतिदिन जारी रखने की योजना है। अधिशासी अभियंता ई. सचिन कुमार सिन्हा ने स्पष्ट किया कि 10 हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ मेगा ड्राइव के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे विच्छेदन की तिथि से पहले अपना बकाया बिल जमा करें और बिजली चोरी जैसे अवैध कार्यों से दूर रहें। उन्होंने यह भी कहा कि गलत बिलिंग में संलिप्त मीटर रीडरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
बिजली विभाग की इस मुहिम से शहरभर में चर्चा का माहौल है और बिजली चोरों में हड़कंप मच गया है। विभाग की इस सख्ती को जनता द्वारा भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
![]() |
| विज्ञापन |


