थाना सुरेरी पुलिस की बड़ी सफलता , 12 घंटे में चोरी का खुलासा, अभियुक्त गोलू चौबे गिरफ्तार Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

थाना सुरेरी पुलिस की बड़ी सफलता , 12 घंटे में चोरी का खुलासा, अभियुक्त गोलू चौबे गिरफ्तार

Indian 24 Circle News 

थाना सुरेरी पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी का माल बरामद

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सुरेरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीते बुधवार रात हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, 4 जून 2025 की रात वादिनी नगीना देवी निवासी पृथ्वीपुर नेबुअरिया, थाना सुरेरी के घर में घुसकर आरोपी गोलू चौबे उर्फ शिवम चौबे पुत्र अशोक चौबे, निवासी नवलपुर, थाना जंसा, वाराणसी ने आलमारी में रखे गहनों में से दो चांदी की बिछिया चुराई और फरार हो गया। महिला के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गया। इस संबंध में वादिनी की तहरीर पर थाना सुरेरी में अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर 5 जून को दोपहर 2:20 बजे ग्राम मुरारपुर कमरुद्दीनपुर से आरोपी को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने न केवल उक्त घटना की स्वीकारोक्ति की, बल्कि पिछले माह घाघरपुर से धीरज मिश्रा के करकट से 12 पीस गाटर चोरी करने की बात भी कबूल की।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम गोलू चौबे उर्फ शिवम चौबे है, जो वाराणसी जनपद के जंसा थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव का निवासी है। उसके विरुद्ध थाना सुरेरी में पहले से ही दो आपराधिक मामले दर्ज हैं – मु.अ.सं. 70/25 व 63/25, दोनों में धारा 305/317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।

इस सफलता में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र भाई पटेल, उपनिरीक्षक अम्ब्रीश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अनवर अहमद व हेड कांस्टेबल रामाशीष यादव की प्रमुख भूमिका रही।

थाना सुरेरी पुलिस की इस तत्परता और कुशलता के लिए स्थानीय लोगों ने भी प्रशंसा व्यक्त की है।

विज्ञापन



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!