होमगार्ड ने चौकी इंचार्ज पर लगाया अवैध वसूली और जातिसूचक गाली देने का आरोप, पुलिस अधीक्षक से की न्याय की मांग
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जिले के जाफराबाद क्षेत्र अंतर्गत जमैथा गांव निवासी स्वतंत्र कुमार यादव ने चौकी इंचार्ज सिविल लाइन्स सुरेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित स्वतंत्र कुमार यादव वर्तमान में जनपद में होमगार्ड के पद पर कार्यरत हैं और उन्होंने अपने साथ हुई घटना का विस्तृत विवरण प्रार्थना पत्र में दिया है।
पीड़ित के अनुसार, 25 मई 2025 को शाम करीब 5 बजे उनके रिश्तेदार की गाड़ी (संख्या GA07N6264) होटल रिवर व्यू के पास एक अन्य वाहन से टकरा गई थी। रिश्तेदार ने क्षतिग्रस्त वाहन के मालिक से माफी मांगते हुए 5000 रुपये देकर समझौता कर लिया और वहां से रवाना हो गया।
करीब 5:20 बजे जब वह सिविल लाइन्स अंबेडकर तिराहे पर पहुंचा तो कुछ लोग आए और खुद को चौकी इंचार्ज सिविल लाइन्स का करीबी बताते हुए वाहन को जबरन चौकी ले जाने लगे। पीड़ित के अनुसार, इसके बाद पुलिसकर्मियों ने धमकी देते हुए गाड़ी को सिविल लाइन्स चौकी ले गए और पीड़ित के रिश्तेदार को तत्काल 25,000 रुपये मंगवाने को कहा।
चौकी पहुंचने पर दीवान मिथिलेश द्वारा 10,000 रुपये विपक्षी वाहन मालिक को देने की बात कही गई, जो UPI के माध्यम से दे दिए गए। इसके बाद जब पीड़ित ने अपनी गाड़ी ले जाने की कोशिश की तो चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह ने उन्हें बुलाया और कथित रूप से गाली-गलौज करते हुए कहा, “हमारा हिस्सा कौन देगा?” जब पीड़ित ने अपनी पहचान एक होमगार्ड के रूप में दी, तो चौकी इंचार्ज ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली दी और चौकी से बाहर निकालने को कहा।
इतना ही नहीं, पीड़ित का आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने दीवान को उन्हें चौकी में बैठाने का आदेश दिया और इसके बाद उनके रिश्तेदार को एटीएम ले जाकर जबरन पैसे निकलवाए गए। पीड़ित के अनुसार, उनके पास घटना की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है।
इस घटना से आहत होमगार्ड स्वतंत्र कुमार यादव ने जिला पुलिस अधीक्षक से चौकी प्रभारी सुरेश सिंह व अन्य संबंधित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को बेइज्जत और अपमानित किया गया, जिससे मानसिक रूप से वे बेहद आहत हैं।
फिलहाल पुलिस विभाग की ओर से मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित ने उम्मीद जताई है कि उन्हें न्याय मिलेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

