शकर मंडी तिराहे के पास नाले में गिरकर वृद्ध की संदिग्ध मौत, पुलिस पहचान में जुटी
Indian 24 Circle News
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शकर मंडी तिराहे के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का शव नाले में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और तत्काल जांच शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष के बीच है। वह लाइनदार छोटे चार खाने की आसमानी रंग की शर्ट और लुंगी पहने हुए थे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतक मुस्लिम समुदाय से प्रतीत हो रहे हैं, हालांकि उनकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार पंचनामा भरते हुए उसे 72 घंटे के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी घर में सुरक्षित रखवा दिया है। इस दौरान पहचान के लिए सार्वजनिक सूचना जारी कर दी गई है और आस-पास के थानों को भी जानकारी भेजी गई है।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, प्रथम दृष्टया मामला नाले में गिरने से दुर्घटनावश मौत का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि यदि कोई व्यक्ति मृतक की पहचान कर सके तो वह तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करे, ताकि मृतक के परिजनों तक सूचना पहुंचाई जा सके।
![]() |
| विज्ञापन |


