संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, पहचान के प्रयास जारी
Indian 24 Circle News
जौनपुर जनपद के बक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनीपुर क्रासिंग, तेजी बाजार रोड पर शनिवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना पर बक्सा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत जिला अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है।
उक्त थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 6:40 बजे एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा होने की सूचना मिली थी। तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया। मृतक युवक के शरीर पर सफेद रंग का कुर्ता और लाल रंग की चड्डी (लॉग) पहन रखी है जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस ने बताया कि नियमानुसार शव को 72 घंटे तक जिला अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखा गया है ताकि इस दौरान यदि कोई उसकी पहचान करता है तो आगे की कार्रवाई की जा सके।
थाना प्रभारी विक्रम लक्ष्मण सिंह ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को मृतक युवक के बारे में कोई जानकारी हो या उसकी पहचान हो सके, तो तुरंत बक्सा थाना से संपर्क करें, ताकि मृतक की पहचान सुनिश्चित की जा सके और घटना की तह तक पहुंचा जा सके।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और युवक की पहचान होते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

